Rochelle Rao का Wedding Gown में दिखा अलग अंदाज | Keith Sequeira Rochelle Rao Beach Wedding |Boldsky

2018-03-07 19

Celebrity couple Keith Sequeira and Rochelle Rao hitched together in their beach wedding. Their wedding ceremony took place in Mahabalipuram, Tamil Nadu. in our video, we have discussed about the beautiful look of Newly Wed Couple and how they both complimented each other. In her wedding gown, Rochelle looked drop dead gorgeous and Keith's Decent Avatar suited the environment.

छोटे पर्दे के चर्चित शो बिग बॉस से मशहूर हुए सेलेब्रिटी कपल रोशेल राव और कीथ सिकेरा कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद सात जन्मों के बंधन में बंध गए है.. उनकी डेस्टीनेशन वेडिंग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है .. इस रोमांटिक जोड़ी ने गुपचुप तरीके से तमिलनाडू के महाबलिपुरम में Beach Wedding का आयोजन किया था .तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, दोनों ही बेहद खुश है और उनकी वेडिंग ड्रेस एक दूसरे को Compliment कर रही है..रोशेल वेडिंग गाउन में परियों जितनी खूबसूरत लग रही थी और उनकी ड्रेस को समुद्र किनारे हो रहे आयोजन को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई थी.